चोरी से गेट लगाकर दूसरे की जमीन पर रास्ता निकालने की कोशिश हुई नाकाम
Top Banner
जौनपुर शहर के बदलापुर पड़ाव पर संचालित v-mart के पिछले बाउंड्री वॉल पर पुष्पराज सिंह द्वारा चोरी से गेट लगाकर दूसरे की जमीन पर रास्ता निकालने की कोशिश नाकाम हो गई है प्राप्त सूचना के अनुसार v-mart के पिछड़े बाउंड्री वालों की दीवार को बिना तोड़े पुष्पराज सिंह द्वारा अंदर ही अंदर गेट लगाने की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी गेट लगता इसके पहले उन लोगों को खबर हो गई जिनके जमीन में रास्ता निकालने की साजिश रची जा रही थी गेट लगने की जानकारी होते ही जमीन के सारे हिस्सेदार मौके पर पहुंच गए और काफी हो हल्ला की जिसमें हिस्सेदार मोहम्मद जौवाद समेत समस्त हिस्सेदार अपनी जमीन की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वाल के बगल मे अपनी अलग से दीवार बना ली जिससे इनके जमीन की सुरक्षा हो सके इस मौके पर जमीन के समस्त हिस्सेदार उपस्थित रहे