Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

अजब गजब

Top Banner

 

क्या आप किसी ऐसी जगह के बारे में जानते हैं, जहां के लोगों को 2 शादियां करनी पड़ती हैं? अगर किसी ने इससे इनकार कर दिया तो उसे जेल में डाल दिया जाएगा और उम्रकैद तक की सजा मिल सकती है. ऐसा अफ्रीकी देश इरीट्रिया में होता है.

*निरंजन दुबे*

आपको जानकर हैरानी हो रही होगी कि हम कहां इक्कीसवीं सदी में जी रहे हैं, जहां हर दिन नए-नए विकास हो रहे हैं. इससे इंसानों का जीवन और सरल होगा. ऐसे में कुछ देश अपने नागरिकों पर ऐसे अजीब कानून कैसे थोप रहे हैं? कैसे कोई किसी को 2 शादी के लिए बाध्य कर सकता है?

ऐसे में बता दें कि दुनियाभर में कई ऐसी जनजातियां हैं, जो सरकार से अलग अपनी परंपराओं का निर्वहन करती हैं. कहीं पर महिलाओं को अपनी पंसद का पार्टनर चुनने और बाद में बदलने का अधिकार है, तो कहीं पर किसी की मौत के बाद अंगुली काटने का. इस तरह की कई अन्य परंपराएं हैं, जिन्हें सदियों से निभाया जा रहा है.

अलग-अलग देशों में शादी से जुड़ी कई परंपराओं को माना जाता है. सनद रहे कि शादी हर किसी के जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पल होता है. ये एक ऐसी मधुर स्मृति है, जो मौत तक याद रहती है, क्योंकि उस दिन से जीवन का एक नया अध्याय शुरू होता है. इसी वजह से विवाह समारोह बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन विवाह से जुड़ी परंपराएं राज्य और सामाजिक वर्ग के आधार पर भिन्न होती हैं. इसके अलावा, विवाह कानून भी हर देश में अलग-अलग होते हैं. प्राचीन काल में बहुविवाह प्रथा थी, जो अब नहीं रहा.

शादी से जुड़ी ऐसी ही एक अजीब परंपरा अफ्रीकी देश इरीट्रिया में निभाया जाता है. इस देश के हर मर्द को 2 शादियां करना अनिवार्य होता है. अगर किसी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उसे जेल भी हो सकती है.

इतना ही नहीं, अगर किसी महिला ने अपने पति को दूसरी शादी करने से रोक दिया, तो उसे भी जेल हो सकती है. इस मामले में दोनों को उम्रकैद तक सजा भुगतनी पड़ सकती है. दोनों पत्नियों को पति पर बराबर का अधिकार रहेगा.

आखिर पुरुषों को 2 शादियां करना क्यों जरूरी है? हर किसी के जेहन में ये सवाल उठता होगा. ऐसे में बता दें कि इरीट्रिया में ये अजीब कानून इसलिए बनाया गया, क्योंकि यहां पुरुषों की संख्या कम है. वहीं महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले लगभग दोगुनी है.

मर्दों की जनसंख्या कम होने के कारण ही उन्हें जबरन दो शादियां करने के लिए मजबूर किया जाता है. इरीट्रिया सरकार के इस फैसले की दुनियाभर में आलोचना भी हुई थी. ये देश दुनिया के उन देशों में शामिल है, जो सबसे कम विकसित हैं. इसकी ह्यूमन राइट्स रैंकिंग भी काफी नीचे है.

इरीट्रिया के इस कानून के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति की एक ही पत्नी है तो उसे दोषी माना जाता है. दरअसल, इरिट्रिया अपने देश में महिलाओं और पुरुषों के अनुपात को नियंत्रित करने के लिए दो शादियों की व्यवस्था लागू किया है.

हालांकि, दूसरी ओर ऐसे भी दावे किए जाते हैं कि इरिट्रिया में दो शादियां करने की कोई आवश्यकता नहीं है. एक शादी करने वाले को जेल नहीं होगी. लेकिन अगर कोई मर्द 2 शादियां करना चाहे, तो वो उसकी इच्छा है. उसकी पत्नी भी ऐसा करने से रोक नहीं सकती है. हालांकि, इसके बावजूद दावे किए जा रहे हैं कि वहां की सरकार मर्दों को दो शादियों के नियम को सख्ती से लागू कर रही है.