संविलित विद्यालय गाजीपुर के विद्यार्थी पिकनिक पर
मानधाता
संविलित विद्यालय गाजीपुर के विद्यार्थियों को आज शिक्षको द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कराया गया, बच्चों के आने जाने के लिए बस और नाश्ता,खाने के साथ साथ शिक्षको ने बच्चों के लिए फल की भी व्यवस्था की थी, पच्चास बच्चों को लेकर बस संविलित विद्यालय गाजीपुर से रवाना हुई, मानधाता ब्लाक प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह और माध्यमिक शिक्षक संघ के मंत्री जियालाल ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया, भ्रमण के क्रम में बस द्वारा विद्यार्थियों को सबसे पहले संगम उसके पश्चात किला, चन्द्र शेखर पार्क, और फिर आनंद भवन घूमाया गया, इस शानदार और सराहनीय कार्यक्रम में आलोक गुप्ता, राम चन्द्र पटेल, विनय कुमार, दिलीप बौद्ध, महेंद्र कुमार, दुर्वास चंद शर्मा, ज्योत्स्ना सिंह, उर्मिला का विशेष सहयोग रहा और बच्चो का अभिभावक की तरह ख्याल रखा गया, विद्यालय के शिक्षकों ने आपस में कंट्रीब्यूशन कर इस पिकनिक का पूरा खर्च वहन किया, आज के दौर मे गुरु और शिष्य के बीच अभिभावक जैसा आत्मीय लगाव बहुत कम जगहों पर देखने को मिलता , बतादे कि आसपास की ग्राम सभा में संविलित विद्यालय गाजीपुर अपने बेहतरीन शैक्षणिक कार्य के चलते चर्चा में है अच्छी शिक्षा के चलते दूसरी ग्राम सभा के बच्चे इस विद्यालय में पढ़ने आते हैं/ बच्चों को पिकनिक पर शिक्षकों द्वारा अपने खर्च पर ले जाने की चर्चा आसपास के गांव में अभिभावक वर्ग के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है!