Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

सफलता की कहानी

Top Banner

 

*इंटेक्स कंपनी के फाउंडर नरेंद्र बंसल की सफलता की कहानी*

*पैसों के लिए मंदिर में की फोटोग्राफी, कैसेट बेचा*

*कंपनी बनाई तो पहले साल में कमाया 30 लाख का मुनाफा*

इंटेक्स टेक्नोलॉजीज कंपनी के फाउंडर नरेंद्र बंसल ने शुरुआती दिनों में कई चुनौतियों का सामना किया. उनको पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए कैसेट तक बेचना पड़ा. आज वो हजारों करोड़ की कंपनी के मालिक है. नरेंद्र के बेटे केशव बंसल ने IPL में गुजरात लायंस की टीम खरीदी है.

दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. उन लोगों ने जमीन से उठकर करोड़ों का बिजनेस खड़ा किया है. ऐसे ही एक शख्स इंटेक्स टेक्नोलॉजी के फाउंडर नरेंद्र बंसल हैं. एक वक्त ऐसा था, जब उनको पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए कैसेट तक बेचना पड़ा था. लेकिन इस शख्स ने हार नहीं मानी और चुनौतियों से लड़ता रहा. जब इंटेक्स कंपनी बनाई तो पहले साल में ही 30 लाख से ज्यादा का मुनाफा हुआ. इसके बाद नरेंद्र बंसल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वो हजारों करोड़ के मालिक हैं.