प्रतापगढ़ ने जीता अटेवा कप कौशाम्बी
जनपद,में आयोजित मण्डल स्तरीय टूर्नामेंट अटेवा कप में प्रतापगढ़,कौशाम्बी,सुल्तानपुर और प्रयागराज की टीम ने भाग लिया था जिसमें प्रतापगढ के खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल का बेहतरीन प्रदर्शन पेश करते हुए टूर्नामेंट को अपने नाम दर्ज करा लिया,पहला मुकाबला कौशाम्बी और प्रयागराज के बीच खेला गया जिसमें प्रयागराज विजेता रही।दूूरे मुक़ाबले में टीम प्रतापगढ का सामना जनपद सुल्तानपुर से हुआ। प्रतापगढ के खिलाड़ियों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ मैच अपने पक्ष में कर लिया और सुल्तानपुर टीम को हराया। पहले बैटिंग करते हुए सुल्तानपुर टीचर्स ने निर्धारित ओवरों में आलोक पाठक के 40 पर 44 के सहयोग से 124 रनों के स्कोर खड़ा किया। जिसे टीम प्रतापगढ ने 128 रन बनाकर जीत लिया। जिसमें आनन्द मिश्रा के 37 पर 37 और अंकुर के 16 पर 25 के साथ आशीष द्विवेदी के 10 पर 26 रनों के विशेष योगदान रहा। प्रतापगढ की ओर से कप्तान सुरजीत कुमार के द्वारा शानदार बॉलिंग की औऱ 3 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मैच में कप्तान सुरजीत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया,टीम प्रतापगढ को फ़ाइनल में प्रयागराज का सामना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम प्रयागराज निर्धारित ओवरों में 62 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। जिसे प्रतापगढ ने सचिन पाल 13 पर 25 और अनुपम यादव 11 पर 11 की बदौलत बड़ी आसानी से 63 रन बनाकर जीत लिया। इस मैच में भी कप्तान सुरजीत ने शानदार बॉलिंग करते हुए 7 रन देकर 3 विकेट झटक लिए। बेहतरीन बॉलिंग के लिए इस मैच में भी कप्तान सुरजीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया,पूरे टूर्नामेन्ट में सबसे बेहतरीन बॉलिंग का प्रदर्शन करने के लिए पाइरेट्स के कप्तान सुरजीत यादव को मैन ऑफ द सिरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।