Monday, December 23, 2024
जौनपुर

सीता के लिये सलमा कोई गैर नहीं, होली एवं ईद में कुछ बैर नहीं…

Top Banner

जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर का होली मिलन समारोह समाज व अपने परिवार द्वारा ठुकराये गये लोगों के बीच नगर के सुक्खीपुर स्थित वृद्धाश्रम पर मनाया गया जहां तमाम कवियों ने काव्य पाठ के माध्यम से होली के महत्व को बताने व माता—पिता के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उपयोगिता का वर्णन कवियों ने किया। इस मौके पर प्रख्यात कवि डा. संजय सागर ने पढ़ा— मुझे इस दुनिया में लाया, मुझे बोलना—चलना सिखाया, ए मात तुझे वन्दन। वहीं हास्य कवि डा. प्रमोद वाचस्पति ने पढ़ा— सीता के लिये सलमा कोई गैर नहीं है, होली और ईद में कुछ बैर नहीं है। आपस में गले मिलकर सब लोग यही कहें, कटुता के मगरमच्छ तेरी खैर नहीं है। वहीं होली के लोक गीत व भोजपुरी गीतों से गायकों ने समां बांध दिया। इन गीतों पर वृद्धाश्रम में आश्रित वृद्ध माता—पिता थिरकने से अपने आपको रोक नहीं पाये। सभी लोग एक—दूसरे को अबीर—गुलाल लगाकर गले मिलकर शुभकामना दिया। वहीं व्यापार मण्डल के तमाम पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में मौजूद सभी समाजसेवी संगठन के संचालकों व आमजन के ऊपर पुष्पवर्षा करके होली खेली।
इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल व नगर अध्यक्ष अनवारूल हक गुड्डू ने संयुक्त रूप से कहा कि जनपद जौनपुर आपसी भाईचारे के लिये जाना जाता है। इसकी गंगा—जमुनी तहजीब को बचाने के लिये व्यापार मण्डल हर सम्भव प्रयास करता रहेगा। वहीं कार्यक्रम संयोजक/नगर महामंत्री अमरनाथ मोदनवाल व युवा जिलाध्यक्ष संजीव साहू ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। उक्त अवसर पर सभी कवियों व गायकों एवं वृद्धा आश्रम के संचालक रवि चौबे व ओमकार गुप्ता को इस अच्छे व पुनीत कार्य के लिये व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंट करके सम्मानित किया।
इस अवसर पर अमर बहादुर सेठ, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, दिनेश यादव फौजी, रानू जायसवाल एडवोकेट, सुजीत जायसवाल टोनी, राजन अग्रहरि, पवन जायसवाल, अजीत सोनी, दिनेश अग्रहरि, सुबाष गुप्ता, विजय मौर्या, नीरज मौर्या, अजय गुप्ता, शहजादे खान, शकील अहमद, सोहन लाल स्वर्णकार सहित तमाम पदाधिकारी, समाजसेवी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया।