मुठभेड़ में एक गौ तस्कर घायल 3गिरफतार
*जौनपुर।* जिले के बदलापुर थाने की पुलिस व स्पेशल स्वाट की संयुक्त टीम के साथ हुए मुठभेड़ में एक गौतस्कर घायल हो गया जबकि तीन गिरफ्तार हुए, उनके कब्जे से तमंचा कारतूस, देशी बम, पिकप वाहन, मोबाइल व नकदी बरामद किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना बदलापुर व स्पेशल स्वाट टीम अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थी कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश सफेद रंग की पिकप से शाहपुर गौशाला से गौवंश को चोरी करके तस्करी करने जा रहे हैं, पुलिस टीम शाहपुर गोशाला के पास गई जहां पिकप में सवार गौतस्कर पुलिस टीम को देखकर चिल्लाने लगे और लेकिन दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। थानाध्यक्ष बदलापुर द्वारा फायर किया गया जिससे करन कुमार त्यागी पुत्र रामआसरे राम निवासी अजगरा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी घायल हो गया जिसके कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद किया गया। मौके से 04 बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गए, जिनका पीछा करते हुए हुए पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से करीब 300 मीटर आगे झाड़ी में छिपे हुए तीन बदमाशों को घेराबन्दी करके पकड़ा गया।
पकड़े गये बदमाशों में इकबाल हसन उर्फ भोनू उर्फ रितेश पुत्र मो0 शरीफ निवासी फतेपुर खौदा थाना सिधौंरा जनपद वाराणसी , अजीत कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र संजय राम निवासी कामापुर थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी, मिथलेश यादव पुत्र गुड्डू यादव निवासी बेलारी थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी, शशिकान्त राणा पुत्र घुरबटोर राम निवासी छिबली कबूलपुर कमालपुर जनपद चन्दौली भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। धारा-307/34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि पंजीकृत किया गया। घायल बदमाश को इजाल हेतु अस्पलात में भर्ती कराया गया है।