Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

आजमगढ़ से मायावती के करीबी लड़ेंगे चुनाव

Top Banner

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने करीबी भीम राजभर को आजमगढ़ लोकसभा सीट से हाथी का चुनाव चिह्न दिया है। वह भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) व सपा नेता धर्मेंद्र यादव के सामने चुनाव लड़ेंगे। उनको टिकट देकर मायावती ने निरहुआ व धर्मेंद्र यादव को फंसाने की योजना बनाई है।बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भीम राजभर बहुत ही सामान्य परिवार से आते हैं। उनका घर मऊ जनपद मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर मुहम्मदपुर बाबूपुर गांव में है। वह बसपा के बहुत पुराने सक्रिय कार्यकर्ता हैं। वह 1985 से पार्टी में हैं। 2020 से 2022 तक उन्होंने बसपा का प्रदेश अध्यक्ष पद भी संभाला था। 2012 व 2022 में बसपा ने उन्हें मऊ से पार्टी का प्रत्याशी भी बनाया था।
भीम राजभर ने एमए-एलएलबी किया है। वह 1985 में पार्टी के बूथ अध्यक्ष हुआ करते थे। वहां से उन्होंने मंडल व जोन कॉर्डिनेटर तक की जिम्मेदारी संभाली। उनको पार्टी ने बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी भी बनाया था।पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के बेहद करीबियों में उनकी गिनती की जाती है। भीम राजभर अपने मां-बाप की इकलौती संतान हैं। उनका परिवार खेती-किसानी से जीवन यापन करता है। भीम राजभर अपने आपको सामाजिक कार्यकर्ता भी कहना पसंद करते हैं। टिकट मिलने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई पिछले, दलित, शोषित व सर्व समाज के लिए जारी रहेगी। टिकट मिलने के बाद कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं। बहन जी ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं उसको निभाने की कोशिश करूंगा।
[13/4, 11:54 am] KFDNEWS.COM: *बिजनेस*

*सबसे दौलतमंद सुनार…..*
*12 साल की उम्र से बेच रहा गोल्ड*…..

*हैसियत में बिरादरी वालों से बहुत आगे……*
*अथाह सोना और संपत्ति*……

कल्याण ज्वैलर्स के मालिक टी एस कल्याणरमन कारों के काफी शौकिन हैं. इनके पास महंगी कारों की कतार है. साथ ही इनके पास प्राइवेट जेट और हेलिकॉप्टर भी है.

*नई दिल्ली* । कल्याण ज्वैलर्स भारत में एक पॉपुलर ज्वैलरी ब्रांड है. इस ब्रांड का विज्ञापन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करते हैं. इस कंपनी के मालिक हैं टी एस कल्याणरमन. अक्सर इनकी लग्जरी लाइफस्टाइल सुर्खियों में बनी रहती है. फोर्ब्स के मुताबिक, ये देश के सबसे अमीर ज्वैलर्स में से एक हैं. टी एस कल्याणरमन ने हाल ही में एक ही दिन में 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की तीन Rolls-Royce Cullinan SUVs को खरीदा था. इससे इनकी कारों की दीवानगी को भी समझा जा सकता है. साथ ही बचपन से ही इन्होंने बिजनेस करना सीख लिया था.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो के मुताबिक टीएस कल्याणरमन ने एक ब्लैक बैज और दो रेगुलर रोल्स रॉयस कलिनन एसयूवी खरीदी है. रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज मैग्मा रेड कलर में है, जबकि बाकी दो कारें मिडनाइट सफायर और डायमंड ब्लैक शेड में हैं. टीएस कल्याणरमन को लग्जरी कारों का शौक है और उनके पास पहले से ही तीन रोल्स-रॉयस कारें हैं. इनमें एक रोल्स रॉयस फैंटम सीरीज I और दो फैंटम सीरीज II मॉडल शामिल हैं.

*खुद का है जेट और हेलिकॉप्टर*..

छह बेहद महंगी रोल्स-रॉयस कारों के अलावा, कल्याणरमन के पास एक निजी जेट और एक हेलिकॉप्टर भी है. उनके पास Embraer Legacy 650 है, जिसकी कीमत 178 करोड़ रुपये है. कल्याणरमन के पास Bell 427 हेलीकॉप्टर भी है. इस हेलीकॉप्टर की कीमत करीब 48 करोड़ रुपये है.

कल्याणरमन ने 30 शोरूम के साथ संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत और ओमान सहित कुछ देशों में अपने व्यवसाय का विस्तार किया है. कल्याणरमन ने अपनी यात्रा 12 साल की उम्र में शुरू की जब उनके पिता ने उन्हें बिजनेस सिखाना शुरू किया. कल्याणरमन मौजूदा वक्त में भारत के सबसे बड़े रिटेल ज्वैलरी स्टोर्स में से एक के मालिक हैं. कल्याण ज्वैलर्स का पहला स्टोर 1993 में लॉन्च किया गया था.

केरल के एक छोटे से शहर से, कल्याणरमन का बिजनेस एम्पायर 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के मार्केट कैप तक बढ़ गया है. फोर्ब्स के मुताबिक, टीएस कल्याणरमन अब लगभग 2.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति के साथ भारत के सबसे धनी जौहरी के रूप में जाने जाते हैं.