Friday, November 22, 2024
चर्चित समाचार

खास ख़बर

Top Banner

 

*हमारे मुख्यमंत्री जेल में हैं…… दिल्ली की जनता के साथ धोखा हुआ*’

*आप छोड़ने वाले राजकुमार आनंद का पत्र आया सामने*

आनंद ने पत्र में लिखा कि आम आदमी पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुआ है लेकिन आज यह पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है. हमारे दो-दो मंत्री जेल में हैं, हमारे मुख्यमंत्री जेल में हैं. हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. मैं नहीं समझता कि हमारे पास सरकार में रहने का अब कोई नैतिक बल रह गया है.

*सुशांत मेहरा … नई दिल्ली*

दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजकुमार आनंद ने हाल ही में अपने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी. पत्र में राजकुमार आनंद ने केजरीवाल सरकार पर कई सवाल खड़े किए थे.

*दिल्ली की जनता के साथ धोखा हुआ है*

आनंद ने पत्र में लिखा कि आम आदमी पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुआ है लेकिन आज यह पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है. हमारे दो-दो मंत्री जेल में हैं, हमारे मुख्यमंत्री जेल में हैं. हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. मैं नहीं समझता कि हमारे पास सरकार में रहने का अब कोई नैतिक बल रह गया है.

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा धोखा हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता के साथ हुआ है जिन्होंने बड़ी उम्मीद के साथ आम आदमी पार्टी को सत्ता तक पहुंचाया ताकि दिल्ली से भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके. लेकिन सत्ता में आने के बाद यह पार्टी भी भ्रष्टाचार से खुद को बचा नहीं सकी.

*’मैं इनके भ्रष्टाचार के साथ अपना नाम नहीं जोड़ना चाहता’*

आनंद ने कहा कि पार्टी के बड़े नेता भ्रष्टाचार करते हैं और पार्टी के कार्यकर्ता धूप में बैठते हैं. उन्होंने पत्र में लिखा कि आज आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बस भरने की मशीन बन कर रह गया है. मेरे लिए मंत्री पद पर रहकर इस सरकार में काम करना असहज हो गया है. मैं अब इस सरकार और इनके भ्रष्टाचार के साथ अपना नाम नहीं जोड़ना चाहता.

*राजकुमार आनंद के आवास पर हुई थी ईडी की छापेमारी*

बीते साल नवंबर में जब ईडी ने सीएम केजरीवाल को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था तो इससे ठीक पहले ईडी ने मंत्री राजकुमार आनंद के आवास पर छापा मारा था. प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सरकार मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी के पहुंची थी.

ईडी की टीम मंत्री के सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास समेत 9 जगहों पर छानबीन की थी. सामने आया था कि, ईडी की टीम ने राजकुमार आनंद के बिजनेस से जुड़े मामले में छापेमारी की थी. राजकुमार आनंद पर हवाला लेनदेन में शामिल होने का भी शक था. इस छापेमारी को सीमा शुल्क मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा था.

*कौन हैं राजकुमार आनंद*……….

राजकुमार आनंद साल 2020 में पहली बार पटेल नगर सीट से विधायक बने थे. इससे पहले उनकी पत्नी वीना आनंद भी इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की जगह राजकुमार आनंद को कैबिनेट में शामिल किया गया था.