मुजफ्फरनगर में दो मंजिला इमारत ढहा एक मजदूर की मौत
मुजफ्फरनगर: जिले के जानसठ थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई. जब यह हादसा हुआ तो अंदर कई मजदूर थे. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हैं. यह हादसा तब हुआ जब दोमंजिला इमारत में बनी बारह दुकानों को जैक से उठाया जा रहा था.
मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र में यह बिल्डिंग स्थित है. रविवार दोपहर अचानक बिल्डिंग की छत ढह गई. निर्माणाधीन बिल्डिंग में कई मजदूर काम कर रहे थे. बिल्डिंग की छत ढहने के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मौके पर जेसीबी बुलाई गई है जिससे मलबे में दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि अभी तक 6 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि अभी भी कई मजदूरों के अंदर दबे होने की आशंका है. फिलहाल स्थानीय लोग मौके पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालात गंभीर देखते हुए एनडीआरएफ टीम भी घटनास्थल पर है.
मौके पर फिलहाल कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं और मजदूरों को अंदर से निकालने के लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं.वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के समुचित उपचार को भी निर्देशित किया है. सीएम योगी के निर्देश पर मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर राहत बचाव कार्य कर रही है.
डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि राहत कार्य चल रहा है और मेडिकल की टीम मौजूद है और मलबे से निकले मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में भर्ती कराया गया है!