कोर्ट जारहे पिता बेटे की गोली मार कर हत्या
Top Banner
बिहार के छपरा में कोर्ट जा रहे वकील पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने अंजाम दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि जमीनी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है.
*घटना के बाद अस्पताल में लगी भारी भीड़.*
बिहार में छपरा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में आज सुबह अज्ञात बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों मृतक पिता- पुत्र बताए गए हैं, जो पेशे से वकील थे. मृतकों में एक का नाम 55 वर्षीय रामअयोध्या राय और दूसरे का नाम 35 वर्षीय सुनील राय है. वारदात के बारे में सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की.