Brij Traffic and Environment Public Awareness Committee Regd. Uttar Pradesh organized Sundar Kand
बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ने सुन्दर काण्ड का किया आयोजन
मथुरा पानी की टंकी हादसे के बाद कृष्ण विहार मथुरा के बाद लोगों में डर और भय का माहौल चारों तरफ व्याप्त हो गया था इन्ही सब को दूर करने के उद्देश्य से बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ने युवा जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा के संयोजन में सुंदरकांड का आयोजन कृष्ण विहार में किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल नेता व समाजसेवी डॉ अशोक अग्रवाल ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी को दी बधाई देने के साथ ही उन्होंने कहा यह समय एक दूसरे की मदद के लिए है इसलिए आप सभी लोग मिलकर एक दूसरे की मदद करें भाजपा नेता व समाजसेवी योगेश द्विवेदी ने कहा धार्मिक आयोजन से हमेशा दूषित वातावरण हमेशा शुद्ध होने के साथ साथ आपसी भाईचारा बढ़ता है इस सराहनीय कार्य के लिए पूरी टीम को उन्होंने दी बधाई बृज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा पानी की टंकी हादसे के बाद से ही पूरी टीम लोगों की मदद के लिए लगी रही और लगातार लोगों की समस्या का समाधान के लिए समय-समय पर अधिकारियों से मिलती रही है आज इस आयोजन के लिए युवा जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा बधाई के पात्र हैं युवा जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा हमारे टीम हमेशा से समाज में अलग अलग तरह की कामों के लिए पहचानी जाती है पानी की टंकी के हादसे के बाद लोगों में डर व भय का माहौल था इस माहौल में बदलाव आए इसीलिए धार्मिक आयोजन हनुमान जी का सुंदरकांड किया गया जिससे लोगों में भय माहौल खत्म हो और लोग सामान्य रूप से जिंदगी जी सके कार्यक्रम में भागवत आचार्य लक्ष्मीकांत शास्त्री, सौरभ द्विवेदी,विनोद पांडे, चंद्रकांत पांडे ,विशाल शाल ठाकुर, विपिन ओझा, कुलदीप शास्त्री,दाया ठाकुर,देबू ठाकुर, शिव कुमार शर्मा, भगवती प्रसाद, अजय पाठक, नीरज शर्मा, विपिन चाहर, मुकेश शर्मा प्रिंस पांडे, दिनेश टेक वाणी, कन्हैया कटारा, खजान गुर्जर, सोदान सिंह कुन्तल, शिव कुमार एडवोकेट, नरेंद्र दीक्षित, अजित एडवोकेट, लोकेंद्र चौधरी आराधना भारद्वाज ,अनीता शर्मा कार्तिक शर्मा मुख्य रूप से रहे शामिल।