Monday, December 23, 2024
जौनपुर

अवैध जमीन पर बना मकान को एसडीएम एवं तहसीलदार ने हटवाया

Top Banner

चदंवक जौनपुर

चदंवक थाना क्षेत्र के बरौटी चरबर गांव निवासी रामप्रसाद एवं सिरजू यादव से करीब पंद्रह साल से चल रहा अबैध ढंग से कब्जा को एसडीएम एवं नायब तहसीलदार ने खाली करवाया।

जानकारी अनुसार चवबर बरौटी रामप्रसाद यादव ने गांव के ही चकरोट पर अबैध ढंग से प्रदंह साल से अपना दबदबा बनाकर रखा हुआ था कि गांव के ही प्रधान एवं ग्रामीणों द्वारा एसडीएम से शिकायत कर के अबैध जमीन को खाली कराया ।

वहीं अबैध जमीन खाली कराने गई चंदवक थाने की फोर्स के साथ साथ समाचार संकलन करने गए पत्रकारों को भददी भददी गाली दिया गया वही इस बात को लेकर पत्रकारों मे भारी आक्रोश व्याप्त है।