Monday, December 23, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

A condolence meeting was organised at the District Congress Office for the peace of the souls of the devotees who died in the Hathras Satsang accident.

Top Banner

प्रतापगढ़
हाथरस सत्संग हादसे में मृतक श्रद्धालुओ के आत्मा की शान्ति हेतु जिला कांग्रेस कार्यालय पर शोकसभा आयोजित की गई शोकसभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी व संचालन नगर अध्यक्ष इरफान अली ने किया शोकसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि हाथरस के रतिभानपुर में हुए सत्संग हादसे में लगभग 121 लोगों के मरने व 250 लोगो के घायल होने की सूचना से मन दुखी है, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शान्ति दे व अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे एवं शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे श्री त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार की मरी हुई स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर है, किसी तरह तड़पते, कराहते घायलों को ट्रॉमा सेन्टर पहुंचाया गया तो वहां योगी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से ही दम तोड़ रही थी। ट्रॉमा में न तो डॉक्टर थे, न स्टाफ था और न ही मरीजों को लगाने के लिए ऑक्सीजन इलाज कर जिनको बचाया जा सकता था, वो इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे थे इस दौरान नगर अध्यक्ष इरफान अली ने हाथरस सत्संग के दौरान हुई वीभत्स घटना की सीबीआई जांच की मांग किया व मृतक पीड़ित परिजनों को 10,10 लाख रुपए व घायलों को 2,2 लाख रुपए दिए जाने की मांग किए इस अवसर पर सभी कांग्रेसजनों ने दो मिनट मौन खड़े होकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की इस अवसर पर शोक व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष महेंद्र शुक्ल, कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी,महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज कश्यप, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मकरंद शुक्ला, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नफीस खान, जिला सचिव अशोक सिंह, मो.वसीम, मो.दिलशाद, बेलाल, संजय इश्तियाक,दीपू सिंह, डब्बू तिवारी, रियाज सुलतान ,सलमान खान पतुलकी, मो.सईद, मो.जावेद,राजा,विकास सिंह,राम मिलन यादव,नंदलाल गुप्ता, मुलायम यादव
सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।