Monday, December 23, 2024
जौनपुर

शाही किला में किया गया हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Top Banner
जिला स्तरीय-हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासन की मंशानुरुप 3 से 6 आयुवर्ग के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा में समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जनपद के 21 विकासखण्डों एवं नगरक्षेत्र में ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन पूर्व में किया जा चुका है। जिसके अन्तर्गत प्री-प्राइमरी के नोडल अध्यापक व कक्षा 1 के निपुण बच्चे एवं उनके अभिभावक को न्याय पंचायत वार सम्मानित कर 3 से 6 आयुवर्ग के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के प्रति जागरुकता का प्रचार-प्रसार करना मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के शुभारम्भ डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने दीप प्रज्जवलित करके किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विकासखण्ड के नन्हें-मुन्नों बच्चों के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी, एस0आर0जी0 एवं ए0आर0पी0 के साथ नोडल अध्यापक एवं नोडल नोडल शिक्षक संकुल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा उ0प्रा0वि0 गुरैनी, के0जी0वी0बी0 करंजाकला, केराकत एवं बदलापुर के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।