Monday, December 23, 2024
अपराध

दोहरे प्रेम प्रसंग मे आशिक ने लिया प्रेमिका की जान, आरोपी गिरफ्तार

Top Banner

मेरठ के दौराला क्षेत्र में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, महिला का आरोपी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला ने उसको धोखा देकर किसी और से शादी कर ली थी जिससे बौखलाए युवक ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़

के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मामला मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का है. जहां पर 19 दिसंबर को एक सोनी नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला को गोली लगने पर इलाके में हड़कंप मच गया. इस पूरे मामले की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की तो पता चला कि महिला की कुछ दिन पहले जिला मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक युवक रवेंद्र से शादी हुई थी.  पुलिस को ये भी पता चला कि महिला का एक नवनीत नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. और घटना के बाद से वह गायब था. पुलिस ने उसको हिरासत में लेने के लिए जब कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया. और आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नवनीत का मृतक महिला से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. और नवनीत महिला से शादी करना चाहता था लेकिन कुछ दिन पहले महिला ने किसी और से शादी कर ली जिससे आरोपी नवनीत बौखला गया और इसने महिला को गोली मारकर हत्या कर दी.   वहीं, इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, इसके बाद थाना दौराला में ही मुकदमा पंजीकृत किया गया था, देर शाम पुलिस ने आरोप युवक जो घटना में शामिल था. उसको मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका महिला के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन महिला ने उससे शादी नहीं की और किसी और से शादी कर ली. जिससे बौखलाए युवक ने इस घटना को अंजाम दिया था. आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है और उसको गिरफ्तार कर लिया गया है.