Tuesday, September 17, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Administration took action against illegal auto stand, causing chaos

Top Banner

अवैध ऑटो स्टैंड पर प्रशासन का चला हंटर मचा अफरा तफरी

प्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में जाम को लेकर अवैध स्टैंड मुसीबत बना हुआ था यहां लोगों को रोजाना जाम से जूझना पड़ता था,ऑटो ड्राइवर ऑटो को बीच सड़क चौराहे पर भी खड़ा करते थे,बीच रास्ते में खड़े होकर सवारियां भी भरते थे,आधी सड़क पर ऑटो चालकों का कब्जा होने की वजह से सड़क पर रोजाना जाम लगता था जाम की समस्या के मद्देनजर यातायात पुलिस ने सड़को पर अतिक्रमण किये हुए लोगो पर अपना हंटर चलाया आटो चालको को चेतावनी देते हुए सभी को खदेड़ कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया साथ ही दोबारा सड़क पर अतिक्रमण करने पर चालान करने की सख्त चेतावनी भी दिया जिससे आटो चालको में हड़कम्प मच गया जाँच पड़ताल के दौरान आटो चालक आटो लेकर भागते नजर आए सड़को से अवैध अतिक्रमण हटाने वालो में प्रमुख रूप से यातायात प्रभारी संतोष शुक्ला,टीएसआई राम आग्रे ,टीपी प्रदीप सिंह,नागेंद्र कुमार,सौरभ पाण्डेय,प्रभात पाण्डेय, दीन दयाल,टीएसआई प्रदीप सिंह व ट्रैफिक होम गार्ड मौजूद रहे।

REPORT – SALMAN KHAN