समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा की बैठक मे सहभाग करने पहुंचे एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव
प्रतापगढ
लखनऊ मे आयोजित समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा की बैठक मे शामिल होने के लिए प्रतापगढ से अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव के साथ भारी संख्या मे अधिवक्ता साथी लखनऊ पहुंच गए, अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव ने बताया कि बैठक की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा से जुड़े साथियो मे भारी उतसाह देखा गया और भारी संख्या मे पहुंचकर सभा को सफल बनाए, एडवोकेट चन्द कान्त यादव ने कहा कि अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय कृष्ण कुमार पाल और राष्ट्रीय महासचिव उमेश प्रताप यादव ने शानदार और सराहनीय भूमिका निभाई और आयोजन की सफलता के लिए दोनो लोगो की मेहनत सराहनीय रही, एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव ने कहा कि सभा की भीड़ और कामयाबी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी अधिवक्ता बंधुओ को बधाई देते हुए मुलाकात की जिससे अधिवक्ता सभा के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे है, एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव के साथ प्रतापगढ से एडवोकेट गिरजा शंकर यादव, एडवोकेट रवि पाल, सहित भारी संख्या मे शामिल हुए. प्रतापगढ से शामिल हुए सभी अधिवक्ता साथी का प्रदेश सचिव एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव ने आभार व्यक्त किया है ।