लोकसभा चुनाव का ऐलान के बाद भाजपाइयों ने कसी कमर
मोर्चा पदाधिकारीयों के साथ जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल ने की बैठक
प्रतापगढ़
भाजपा कार्यालय टेउगा प्रतापगढ़ में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किसान मोर्चा, महिला मोर्चा एवं पिछड़ा मोर्चा की बैठक आहूत की गई। बैठक के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी कौशल सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं लोकसभा संयोजक राय साहब सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रजज्वलित करके बैठक की शुरुआत की। जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जैसा कि आप सबको विदित है लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान हो चुका है और अपने जनपद प्रतापगढ़ में छठे चरण में दिनांक 25 मई को लोकसभा चुनाव का मतदान होगा। इसकी दृष्टिगत आज आप सभी मोर्चा पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई है। आपको यह बताना चाहता हूं कि लोकसभा चुनाव कि घोषणा हो चुकी है और सबसे हर्ष का विषय है यही कि हमारे पास अपना लोकसभा प्रत्याशी भी पार्टी द्वारा घोषित किया जा चुका है इसलिए आप सभी कार्यकर्ता साथियों से अनुरोध है कि अपने मोर्चा संगठन के साथ पूरी ताकत से पूर्ण जिम्मेदारी के साथ जब तक चुनाव संपन्न ना हो जाए तब तक 2019 की तरह ही इस बार भी भाजपा प्रत्याशी सांसद संगम लाल गुप्ता को विजय बनाएं। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों की घोषणा हो चुकी है। 2024 में चुनावी इतिहास रचा जाएगा। भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कीर्तिमान रख सकते हैं। 2024 का यह चुनाव घोषणा से पहले ही कई रिवायतों को बदलते हुए देख चुका है। गारंटी वाले ये चुनाव और भी कई बदलाव देखने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी ने 10 वर्ष के कार्यकाल में कई ऐसे निर्णय लिए जिन्होंने देश की पारंपरिक राजनीति को बदल दिया है। आज हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए वह समय आ गया है कि हम मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दें हम लोगों के लिए बड़ा सौभाग्य का विषय है कि समय से पहले ही पार्टी ने अपना लोकसभा प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है इसलिए आप सभी अपने व्यक्तिगत हितों को भूलकर देश हित में लगकर जब तक प्रतापगढ़ में मतदान न हो जाए कोई भी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेगा और 2014 की तरह ही 2019 में फिर से कमल खिलाएगा और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए अपना सहयोग प्रदान करेगा। इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुमान सिंह, काशी क्षेत्र महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष रुचि केसरवानी,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पटेल, किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय मिश्र, सुजीत पांडेय, शैलेश मिश्र, शुभम सिंह, प्रमिला शुक्ला, पंकज मिश्र, राजेश त्रिपाठी, पवन वर्मा आदि मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी ने दी।