Sunday, December 22, 2024
राजनीति

अखिलेश यादव एक और झटका! इस बड़े नेता ने भी छेड़े बगावती सुर, जल्द बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

Top Banner

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की सियासत ज़बरदस्त तरीके से गरमाई हुई है. राज्यसभा चुनाव में सपा के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की तो अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक और बड़ा झटका लग सकता है. कुशीनगर से समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और सपा सरकारों में मंत्री रहे राधेश्याम सिंह के भी बगावती सुर देखने को मिल रहे हैं. माना जा रहा है कि वो भी सपा को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

राधे श्याम सिंह कुशीनगर के बड़े समाजवादी नेताओं में आते हैं. वो पिछले 32 सालों से सपा से जुड़े रहे हैं, उन्होंने कभी सपा का साथ नहीं छोड़ा. लेकिन, पार्टी में अपनी उपेक्षा के बाद अब वो भाजपा के साथ जाने का मन बना रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक उनकी सीएम योगी आदित्यनाथ से से भी कई बार मुलाकात हो चुकी है और अब बस वो हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. हरी झंडी मिलते ही वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.

सपा को झटका दे सकते हैं राधे श्याम सिंह
राधे श्याम सिंह कई बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति अपनी नाराजगी को खुलकर जाहिर कर चुके हैं. बीते दिनों उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर अपना असंतोष जाहिर करते हुए  पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वो 32 सालों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं. स्वार्थ में कभी दल बदल नहीं किया. जबकि उन्हें कई बार टिकट से वंचित तक कर दिया गया. उन्होंने अखिलेश यादव को सुझाव देते हुए कहा- ‘सोचें, विचार करें और त्याग, तपस्या, संघर्ष को महत्व दें.’

लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को झटके पर झटके लग रहे हैं. पहले बड़े ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी छोड़कर चले गए, राज्यसभा में पार्टी के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी, पल्लवी पटेल की नाराजगी भी किसी से छुपी नहीं है और अब राधे श्याम सिंह के भी बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गई हैं.