Sunday, November 3, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Alliance Club and Saket Mahavidyalaya took out awareness rally on the sixth day of Van Mahotsav week

Top Banner

वन महोत्सव सप्ताह के छठे दिन एलायंस क्लब व साकेत महाविद्यालय ने निकाली जागरूकता रैली

पौधरोपण कर पेड़ों की कर सुरक्षा:- डीएफओ

सभी जनमानस से है अपील एक-एक पौध मां के नाम लगाकर लाए जिले में हरियाली:- रोशनलाल उमरवैश्य

प्रतापगढ़
वन महोत्सव सप्ताह के उपलक्ष्य में आज एलायन्स क्लब इंटनेशनल के सौजन्य से राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजन में एक विशाल रैली आयोजित की गई। श्री जे0पी0श्रीवास्तव, वनराजि अधिकारी, प्रतापगढ़ एवं श्री रोशनलाल उमरवैश्य डायरेक्टर एलायन्स क्लब इंटरनेशनल द्वारा ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ संकल्प दिलाया गया। महाविद्यालय से रैली को जिला वनराजि अधिकारी, प्रतापगढ़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0(श्रीमती) नीलिमा श्रीवास्तव ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के नारे का उद्घोष किया। रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर ‘प्रदूषण हटाओ, पर्यावरण बचाओ’, पर्यावरण का रखे ध्यान, तभी बनेगा देश महान’, ‘वृक्ष धरा के है आभूषण करते है ये दूर प्रदूषण’, ‘पृथ्वी को अब बचाना है, प्रदूषण मुक्त बनाना है’, ‘पर्यावरण की रक्षा, मानवता की सुरक्षा’, पर्यावरण के लिए पेड़ लगाओ, देश बचाओ दुनिया बचाओ’, जैसे नारे लगाते हुए दहिलामऊ मंदिर से होते हुए कम्पनी गार्डन चैराहे पर महाकवि सूर्यकान्त मिश्र ‘निराला’ जी की मूर्ति के समक्ष समाप्त हुई।
क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने रैली में सहभागिता कर रहे बच्चों व उपस्थित जनमानस को एक पौध मां के नाम लगाने की शपथ दिलाई व सभी जनमानस से अपील की पर्यावरण को बचाने एवं अपनी मां के नाम एक पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा करने का संकल्प लेने की कृपा करें।
डीएफओ जे0पी0 श्रीवास्तव ने कहा कि सभी लोगों की सहभागिता से ही यह विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न होगा। मैं एलायंस क्लब व साकेत महाविद्यालय परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। जो इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
बच्चों को अमरूद और जामुन के पौध उपलब्ध कराये गये और महाविद्यालय परिसर में रोपित किये गये। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी श्री अनन्त प्रकाश शुक्ला, रेंजर अनूप कनौजिया, डिप्टी रेंजर केपी यादव, जिला परियोजना अधिकारी शिवम यादव, विवेक कुमार, आदर्श कुमार उमरवैश्य, विनोद, अजीत, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, वीरेंद्र कुमार पाल, डाॅ0 अनीता पाण्डेय एवं डाॅ0 प्रतिभा मिश्रा द्वारा किया गया। रैली में महाविद्यालय के डाॅ0 ए0के0 शर्मा, डाॅ0 प्रभा शर्मा, श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती आरती श्रीवास्तव, डाॅ0 हेमन्त कुमार वर्मा, श्री रईस अहमद, श्री अज़मत अली, श्री जितेन्द्र कुमार, श्री सतोंष मिश्रा, श्री राहुल मिश्रा, श्री संजय पाण्डेय, श्री प्रशान्त एवं साकेत गल्र्स इण्टर काॅलेज से राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य, श्री हरिओम दूबे, श्रीमती सुजस शुक्ला, श्रीमती पूनम, श्रीमती प्राची बरनवाल आदि क्लब के पदाधिकारी व विद्यालय परिवार की उपस्थिति रही।
आभार ज्ञापन विद्यालय के संस्थापक अरविंद श्रीवास्तव द्वारा किया गया।