Wednesday, December 11, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Alliance Club will plant trees in the name of elderly grandparents living in the old age home, on July 10, 11 grandparents including the oldest 102-year-old grandfather Jairam will plant trees

Top Banner

प्रतापगढ़

एलायंस क्लब द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण/ पौध वितरण अभियान के क्रम में आज वृद्धाश्रम महुली के वृद्ध दादा दादी से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। पौधरोपण अभियान का नेतृत्व कर रहे क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि क्लब जनमानस को जागरूक कर सभी से अपील कर रहा है कि एक पौधा अपनी मां के नाम लगाकर उसकी सुरक्षा करें। इसी क्रम में आज क्लब ने यह निर्णय लिया कि वृद्धाश्रम महुली में रह रहे दादा-दादी के नाम से क्लब पौधरोपित करेगा। यह पौध सभी दादा-दादी से लगवाया जाएगा। कल दिनांक 10 जुलाई को वृद्धाश्रम में रह रहे सबसे बुजुर्ग 102 वर्ष के दादा जयराम के नाम से पौधरोपित किया जाएगा व 11 दादा दादी के नाम शिव बाबू मिश्रा, आशिक अली, रामकुमार, काशी प्रसाद, रामगोपाल गुप्ता, शिवचंद्र शुक्ला, सरिता देवी, शीला, ललिता, माला देवी के द्वारा पौधरोपित होगा और पौधरोपित कर वृद्ध दादा दादी से अपील किया जाएगा की 20 जुलाई को सभी दादा-दादी अपनी मां के नाम भी पौधरोपित करें। इसी क्रम में आज सदर, महुली आदि जगहो पर लोगों को जागरुक कर पौधवितरण किया गया। इस अवसर पर अंबिका प्रसाद, डॉ0 दयाराम मौर्य, परियोजना अधिकारी शिवम यादव, डिप्टी रेंजर केपी यादव, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, सूरज उमवैश्य, आशीष, ऋषभ, शनि महाराज, सोनू महाराज, अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, पूनम गुप्ता, रेखा उमरवैश्य, ज्योति आदि अभियान में लगकर जगह-जगह पौधरोपण/ पौधवितरण कर रहे हैं।