Wednesday, October 9, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Alliance Club’s foundation day endowed with grandeur, honors of personalities working in various fields were honored

Top Banner

एलायंस क्लब का स्थापना दिवस भव्यता के साथ संपन्न

विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले विभूतियों का हुआ सम्मान

प्रतापगढ़
एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्टिक114 प्रतापगढ़ की एक बैठक होटल शशांक में संपन्न हुई। बैठक में क्लब के स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं और समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वालों का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्लब के स्थापना दिवस पर क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, फाउंडर डी0जी0 114 विनय श्रीवास्तव, नॉर्थ मल्टीप्ल पी0आर0ओ0 राजेश सिंह, डिस्टिक गवर्नर श्रीमती विनय श्रीवास्तव ने केक काटकर मनाया। इस अवसर पर सभी समाज के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित करते हुए क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशन लाल उमरवैश्य ने कहा कि क्लब के स्थापना दिवस पर एवं क्लब के संस्थापक सतीश लाखोटिया जी के जन्मदिन पर केक काटकर एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि इंटरनेशनल बोर्ड की बैठक में इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सरिता बर्मन ने अवगत कराया था कि क्लब कोलकाता में 3 एकड़ में एक वृद्धाश्रम की स्थापना कर रहा है जिसमें सभी सुविधाएं रहेगी। जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है क्लब द्वारा किए जा रहे विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित गतिविधियों को और आगे बढ़ाने के लिए सभी क्लब के मेंम्बरों से अनुरोध किया की क्लब के फाउंडर डीजी 114 विनय श्रीवास्तव ने सभी के सामने क्लब के द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया और सभी के प्रति आभार जताया।
सम्मानित होने वालों में डॉ. परमजीत कौर प्रधानाचार्या- जयपुरिया स्कूल,नीलम तिवारी,पीआरटी शिक्षिका,संस्कार ग्लोबल,श्रीमती रीता श्रीवास्तव,पूर्व प्रवक्ता,आर ए के गर्ल्स इंटर का., श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव प्रधानाचार्या,कंपोजिट स्कूल,टेंउगा, डॉ. ज्योति श्रीवास्तव व्यावसायिक प्रवक्ता,पी.बी.कालेज,आरती द्विवेदी प्रधानाचार्या,आत्रेय एकेडमी,सौरस सिंह,शिक्षक आत्रेय एकेडमी,समीना अख्तर प्रधानाचार्या संस्कार ग्लोबल स्कूल,मारुति श्रीवास्तव,इंचार्ज हेड मिस्ट्रेस शीतलपुर बहरिया,क्लिंटन एशले सलविवान प्रिंसिपल आइंस्टीन पब्लिक स्कूल,पूनम श्रीवास्तव वरिष्ठ शिक्षिका एंजिल्स स्कूल,फादर ग्रेगरी डिसूजा प्रिंसिपल सेंट जोसेफ स्कूल, राज कमल सिंह वरिष्ठ शिक्षक एंजिल्स स्कूल,फादर आनंद कुमार जॉन प्रिंसिपल सेंट एंथोनी इंटर कालेज आदि को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले में कुछ विभूतियां नहीं पहुंच पाई थी उन सबके घर क्लब के पदाधिकारी जाकर सम्मान पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर एलायंस क्लब इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य, एलायंस क्लब एलाई डॉ.मनीष सिंह,डॉ.शाहिदा खान,मुकेश मंछानी,डॉ.श्रीकृष्ण मिश्र, रेखा उमरवैश्य, अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, पूनम गुप्ता, ज्योति खंडेलवाल, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, आदर्श कुमार, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, विवेक कुमार, देवेंद्र कुमार गुप्ता एडवोकेट,ब्रजेश कुमार पाण्डेय एडवोकेट,विनोद कुमार सिंह,विपिन सिंह,अंशुमान सिंह इत्यादि सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072