अनिल कुमार निलय को मिला द इंडियन रियल हीरोज अवार्ड
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराय आनादेव के शिक्षक अनिल कुमार निलय को अनमोल सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम मैं जिन्दा शहर बनारस हूँ के पांचवें संस्करण में द इंडियन रियल हीरोज अवार्ड से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन संत अतुलानन्द कान्वेंट स्कूल कोईराजपुर वाराणसी में किया गया।निलय को शिक्षण में नवाचार तथा बाल केन्द्रित सकारात्मक लेखन के माध्यम से सामाजिक एवं शैक्षिक उन्नयन कर सामाजिक संचेतना उत्पन्न करने के लिए इस सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राव आईएएस के संस्थापक अजीत प्रकाश सिंह व विशिष्ट अतिथि डाॅ० राहुल सिंह सचिव अतुलानन्द परिषद् रहे।कार्यक्रम का संचालन डाॅ० सुनीता तिवारी एवं नीलिमा ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया। इस उपलब्धि पर वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ० दयाराम मौर्य रत्न,वरिष्ठ समाजसेवी रोशनलाल ऊमरवैश्य,आनंद मोहन ओझा,प्रेम त्रिपाठी प्रेम,श्रीनाथ मौर्य सरस,कुंजबिहारी काकाश्री,राधेश्याम दीवाना आदि सहित समस्त विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया।