Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

श्री शारदा इंग्लिश मीडियम स्कूल चरवाही में वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न

Top Banner

केल्हारी

एम सी बी जिले के सुदूर वनांचल केल्हारी क्षेत्र के प्रसिद्ध अंग्रेजी माध्यम के श्री शारदा इंग्लिश मीडियम स्कूल चरवाही में गुरुवार, 15फरवरी को वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ।
दोपहर बाद करीब लगभग 4 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह, संस्था प्रमुख संजय जोगी एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता के आसंदी पर विराजमान सरपंच ग्राम पंचायत चरवाही श्रीमति चम्पाकली के आगमन के साथ ही उक्त कार्यक्रम का शुरुवात मां भगवती सरस्वती मां के छाया मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू हुई।
कार्यक्रम की शुरुवात से ही खचाखच भरी भीड़ ने प्रतिभागी नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं के प्रस्तुति के मुराद हो गए
भगवान राममंदिर से आधारित नृत्य की प्रस्तुति ने जैसे पूरा माहौल में ही राममय का वातावरण घोल दिया हो।
लगातार देशभक्ति नृत्य, भक्तिमय प्रस्तुति,जन चेतना आधारित नाटक जैसे सांस्कृतिक के विभिन्न विधाओं में आधारित कार्यक्रम ने देर शाम तक जन समूह को कार्यक्रम में बांधे रखा।
काफी तादाद में आस पास के ग्रामों से पहुंचे ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने अपने नव निहालों/हुनर बाजों की को देख जैसे दांतो तले उंगली दबा लिए हों।
कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी रहा है, बावजूद इसके लोगों की भीड़ जमावड़ा भी टस से मस नहीं हुआ था।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह, भाजयुमो जिला महामंत्री एम सी बी धीरजकुमार मौर्य,संकुल प्राचार्य श्रीमति लिली प्रघान, संकुल समन्वयक द्वय प्रेम नारायण यादव, भरत भूषण कांत, संस्था प्रमुख संजय जोगी, शिक्षकगण प्रियंका श्रीवास्तव,छतवाल सिंह, सीमा पुरी, लक्ष्मी सिंह, पुष्पा सिंह,अनिता यादव, गायत्री देवी सहित काफी तादाद में स्थानीय ग्रामीण एवं अभिभावक गण, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह ने प्रतिभागी नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं की कला प्रर्दशन की सराहना की।
तो वहीं संस्था प्रमुख संजय जोगी ने आभार व्यक्त किया,कार्यक्रम की सफल संचालन शिक्षक छतवाल सिंह ने किया।