Sunday, April 27, 2025
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Annual examination mark sheets distributed in Madrasa Darul Uloom Gulshan-e-Madinah

Top Banner

मदरसा दारूल उलूम गुलशने मदीना में वार्षिक परीक्षा अंक पत्र हुआ वितरण

प्रतापगढ़ मदरसा दारूल उलूम गुलशने मदीना, पल्टन बाजार, प्रतापगढ़ में सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षा अंक पत्र वितरित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुख्तार अहमद हबीबी ने पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली साजिया अंसारी को साइकिल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सिदरा नाज को हाथ घड़ी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली तसनीम बानो को दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया एवं प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र / छात्रों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण रिजवान अहमद, कदीम अहमद, हैदर अली, मो. फिरोज, नूर अहमद, रेहान अहमद, मो.अनीस, एजाज अहमद, निसार अहमद, हुशनुमा अफरोज एवं रूखसाना बानो आदि लोग मौजूद रहे।