Wednesday, October 9, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

मेडिकल कॉलेज में ही जटिल सर्जरी होने से मरीजों को मिलेगी राहत : असिस्टेंट प्रोफेसर

Top Banner

प्रतापगढ़।

दूरबीन विधि से पहली बार में लिगामेंट की हुई सर्जरी,

राजा प्रताप बहादुर मेडिकल कॉलेज में हुई शुरुवात,

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सचिन कुमार की टीम ने किया ऑपरेशन,

आयुष्मान कार्ड के तहत किया गया इलाज,

4 साल पहले मरीज आशीष का सड़क हादसे में टूटा था पैर,

तीन महीने पहले दर्द हुआ तो लिगामेंट की समस्या मिली,

मॉड्यूलर ओटी में डॉ सचिन कुमार ने की लिगामेंट की सर्जरी,

अब तक जिले में नहीं होती थी लिगामेंट की सर्जरी : डॉ सचिन,

मेडिकल कॉलेज में ही जटिल सर्जरी होने से मरीजों को मिलेगी राहत : असिस्टेंट प्रोफेसर,