Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

बडी ख़बर

Top Banner

 

*प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि के. कविता ने आप के शीर्ष नेताओं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ रची साजिश …… भारत राष्ट्र समिति के नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी हैं के. कविता* …….

*प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि ‘लाभ’ के बदले में के कविता ने कथित तौर पर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये का किया भुगतान* ……*प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया कि थोक विक्रेताओं से रिश्वत के रूप में लिया गया अवैध पैसा …. और आम आदमी पार्टी को पहुंचाया गया फायदा* …..

*के कविता को ईडी ने शनिवार, 16 मार्च को हैदराबाद में उनके घर पर तलाशी के बाद किया था गिरफतार* ……*अगले दिन के कविता को विशेष पीएमएलए कोर्ट में किया गया पेश जहां से 23 मार्च तक भेज दिया गया ईडी की हिरासत में* ……

*गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति मामले में अब तक ईडी ने दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई समेत देशभर में 245 ठिकानों पर की है छापेमारी* ……*इस मामले में अब तक आप नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और विजय नायर समेत पंद्रह लोगों को किया जा चुका है गिरफतार* ……*ईडी ने मामले में एक अभियोजन शिकायत और 5 पूरक शिकायतें की हैं दर्ज* ……

*जांच एजेंसी ने सोमवार को कहा कि मामले में अपराध से अर्जित आय में से अब तक 128.79 करोड़ रुपये की संपत्ति का लगाया जा चुका है पता* ……*मामले में आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में हुई सुनवाई में के.कविता के वकील ने कहा कि जब 19 मार्च को सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई होनी है तो ऐसी क्या जल्दी थी कि ईडी तीन दिन नहीं रुक सकी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक का नहीं किया इंतजार*……..

*ईडी के वकील जोएब हुसैन ने कहा की हमारे तरफ से कभी नहीं कहा गया की हम नही करेंगे कार्रवाई,*….*ईडी ने कहा कि हमने पिछले साल सितंबर में ही कहा था कि हम समन करेंगे जारी* ……*हमने कोर्ट को समन को लेकर नही दिया था कोई एश्योरेंस …..एजेंसी ने कहा कि जब कोई स्पष्ट आदेश नहीं है, तो आप अपने पक्ष में नहीं मान सकते अंतरिम राहत ……कविता के पक्ष में कोई भी अंतरिम राहत का नहीं है लिखित आदेश*…..

*ईडी ने कहा कि कोर्ट को यह देखना है कि PMLA की धारा 19(1) का पालन किया गया है या नहीं ……ग्राउंड ऑफ अरेस्ट गिरफ्तारी से पहले के कविता को दिया गया था*……*ईडी ने कहा कि कविता के वकील आरोप लगा रहे हैं कि नियम के मुताबिक एक महिला को सूर्यास्त के बाद नहीं किया जा सकता गिरफतार ……. जबकि हैदराबाद मे सूर्यास्त का समय 6.20 बजे है, उससे पहले हमने किया अरेस्ट*……
*ईडी ने बताया कि सर्च के दौरान पांच फोन किए गए हैं जब्त…… तीन फोन स्टाफ के थे, एक के कविता के पति का और एक था के कविता का*…….