BJP is proving to be autocratic in running the government, crimes like murder, assault, robbery have increased – Sourav Mishra
भाजपा के मंत्री और विधायक स्वयं के महिमा मंडन करने में व्यस्त मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री एवम जिले के प्रभारी मंत्री राम विचार नेताम के मनेंद्रगढ़ दौरे के बाद से ही बयान बाजी तेज हो चुकी है जहां एक तरफ राम विचार नेताम ने यह कहते हुए विपक्ष में निशान साधा की भाजपा सरकार बहुत अच्छा काम कर रही पर विपक्ष सरकार का गुणगान नहीं करेगा वही दूसरी तरफ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने भी मंत्री राम विचार नेताम के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनने के साथ ही क्षेत्र में अपराध में वृद्धि हुई है मनेन्द्रगढ़ के कोतवाली क्षेत्र में लगातार तीन हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पहली हत्या 10 जुलाई को चंवारीडाँड़ में , दूसरी हत्या 15 जुलाई को मनेन्द्रगढ़ शहर में और तीसरी हत्या 22 जुलाई को बिहारपुर में हुई।पिछले कुछ दिनों में लगातार हत्या, मारपीट, छेड़छाड़ लूटपाट जैसे अन्य कई मामले दर्ज हुए हैं उसके बावजूद भाजपा के मंत्री कितनी निर्लजता से बयान बाजी कर रहे हैं कि कोई अपराध नहीं बढ़ा है। जिला प्रवक्ता मिश्रा ने आगे कहा कि एक तरफ भाजपा की सरकार खुद को आदिवासी की हितैषी साबित करने में जुटी रहती है वहीं दूसरी तरफ जनकपुर में भाजपा के ही वरिष्ठ नेता भाजपा के जिला अध्यक्ष पर नगर पंचायत जनकपुर के आदिवासियों का हक मारने का आरोप लगाते हैं उस पर भी भाजपा के विधायक मंत्री चुप्पी साधे रहते है।