Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

बीजेपी नेता प्रमोद यादव को बदमाशो ने मारी गोली

Top Banner

*जौनपुर।* सिकरारा थानाक्षेत्र के बोधापुर गांव में तड़तड़ाई गोलियां, बोधापुर निवासी भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव को दिन दहाड़े लगभग 10 बजे के आसपास मोटरसाइकिल सवार बदमाश गोली मारकर फरार हो गये, घायल को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया गया है, घटना की खबर होते ही थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर निरीक्षण के बाद बदमाशो की तलाश में जुट गयी है। घटना की खबर मिलने पर जिला स्तरीय अधिकारी भी मौके वारदात पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि प्रमोद जैसे ही अपने घर से निकाल कर सड़क पर आये तभी बदमाशो ने गोली मारी और फरार हो गए। मोटरसाइकिल सवार बदमाशो का पीछा पुलिस टीम कर रही है।
बदमाशो के हौसलेबुलन्द भाजपा नेता को दिनदहाडे मारी गोली घायल जिला अस्पताल रेफर,