Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

प्रतापगढ़ में भर्ती कैंसर पीड़ित मरीज को रक्तदान संस्थान द्वारा प्रयागराज से प्रदान करवाया गया रक्त

Top Banner

रक्तदान संस्थान मजबूर एवं लाचार मरीजों का मसीहा- कैंसर पीड़ित ममता

प्रतापगढ़

रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय द्वारा शान बैटरी सर्विस कटरा रोड प्रतापगढ़ के प्रोपराइटर की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज ममता देवी उम्र 52 वर्ष निवासी पुरे पितई अरविंद नगर प्रतापगढ़, जो कैंसर पीड़ित है, जिन्हें हमेशा रक्त की आवश्यकता पड़ती रहती है, जिनका हिमोग्लोबिन 5.3 है।संस्थान द्वारा पुनः एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त टीवी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्त कोष द्वारा संस्थान का दाता कार्ड देकर उपलब्ध करवाया गया। मरीज के परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। मरीज ममता देवी ने कहा कि रक्तदान संस्थान गरीब लाचार व जरूरतमंदों के लिए मसीहा के रूप में कार्य कर रही है। हम ईश्वर से कामना करते हैं कि संस्थान के अध्यक्ष और संस्थान परिवार हमेशा ऐसे ही समाज में कीर्तिमान स्थापित करता रहे, संस्थान परिवार को गरीब जरूरतमंद एवं लाचार मरीजों की सेवा सुचारू रूप से करने हेतु ईश्वर सक्षम बनाए रखें। हम और हमारा परिवार संस्थान परिवार के सदैव आभारी रहेंगे।
आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय, डॉ उत्तम सिंह यादव, डॉ पंकज कुमार, डॉ हेमंत शुक्ला, उपासना सुधाकर, डॉ अजय मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।