Sunday, December 22, 2024
अपराधचर्चित समाचार

बॉयफ्रेंड के हाथो हलाल हुई पुलिसकर्मी की पत्नी

Top Banner

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जय सिंह उत्तर प्रदेश के भदोही का रहने वाला है. आपको बता दें कि जॉली सिंह का शव विधानसभा थाना क्षेत्र के पुलिस हाउसिंग बोर्ड आमासिवनी स्थित एक मकान में मिला था. महिला के पति की पोस्टिंग सकमा में है. घटना वाले दिन महिला के घर के बाहर ताला लगा हुआ था. लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. फिर जब दरवाजा तोड़ा गया तो घर के अंदर महिला का शव मिला.

मामला सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस टीम ने मुंबई समेत उत्तर प्रदेश में 2 दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मी की पत्नी और आरोपी कई सालों से एक दूसरे के संपर्क में थे. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था.

फ्लाइट छूट गई तो हत्यारा ट्रेन से भाग गया

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी और मृतक की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. दोनों के बीच 4 साल तक अफेयर चला। धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। इसके बाद जॉली आरोपी पर शादी का दबाव बनाने लगी, लेकिन आरोपी शादी के लिए तैयार नहीं था. इसके बाद उसने जॉली को रास्ते से हटाने की योजना बना ली.

जॉली का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मुंबई में रहने वाला उसका प्रेमी ही निकला. जय सिंह ने हत्या के इरादे से फ्लाइट बुक की थी. फिर रायपुर पहुंचे. इसके बाद उसने पूरी प्लानिंग के साथ जॉली की हत्या कर दी. तभी लौटते वक्त उनकी फ्लाइट छूट गई. इसके बाद वह ट्रेन पकड़ कर भाग गया. आरोपियों के कब्जे से कैंची और 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं