Tuesday, January 28, 2025
चर्चित समाचार

प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से बसपा ने उतारा प्रत्याशी

Top Banner

प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से बसपा ने उतारा प्रत्याशी !

जय शंकर मिश्रा के नाम की मंच से जोनल कोआर्डिनेटर ने की घोषणा !

जय शंकर मिश्रा पहुंचे सदर विधानसभा का कार्यालय,

लोकसभा प्रत्याशी ने बसपा सुप्रीमो का जताया आभार,

जनता के सहयोग से जनपद में लड़ेंगे चुनाव : जयशंकर मिश्रा,

महंगाई चरम पर है, सांसद ने कोई काम नही किया,

बसपा अपने 22 प्रतिशत बेस वोट से करेगी शुरुआत,

सपा भाजपा व अन्य पार्टियों को छोड़कर लोग बसपा से जुड़ रहे हैं : जयशंकर,

बूथ लेबल पर बसपा बहुत मजबूत है,

सपा का कोई बेस वोट नही, बीजेपी से है उनकी टक्कर,

2014 व 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा दूसरे नंबर थी,

जोनल कोआर्डिनेटर राजू गौतम, अशोक गौतम ने कौशांबी में मंच से की घोषणा,

जिलाध्यक्ष सुशील कुमार गौतम ने कहा मंडल से घोषित हो चुका है प्रत्याशी का नाम