व्यापारी नेता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
*पुलिस ने उकसाने के आरोप में एक को किया गिरफ्तार*
*लखनऊ।* बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले बाराबंकी के व्यापारी नेता ने बाथरूम के अंदर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज आने पर परिजनों ने बाथरूम जाकर देखा तो व्यापारी नेता खून से लथपथ पड़ा हुआ था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं व्यापारी नेता के परिजनों ने पैसे के लेन-देन को लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीबीडी थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी निवासी हर्षित टण्डन (46) पुत्र मदन मोहन टण्डन बाराबंकी में व्यापार मंडल के नेता थे। गुरूवार रात वह अपने घर पर मौजूद थे तभी बाथरूम से अचानक गोली चलने की आवाज आई। घर में मौजूद लोगों ने मौके पर जाकर देखा कि हर्षित खून से लथपथ पड़े हुए थे। उन्होंने अपनी लाइसेन्सी रिवाल्वर से गोली मार लिया है।
परिजनों ने बताया कि रात करीब 9 बजे उनके फोन पर काल आई थी जिसमें हर्षित ने कमता चौराहा पर किसी से मिलने की बात कर रहे थे।
परिजनों का कहना है कि हर्षित सुजीत शाह से बात कर रहे थे। सुजीत पैसे की डिमांड हर महीने करता था जिससे परेशान होकर हर्षित ने खुद को गोली मार ली। हर्षित के पिता मदन मोहन ने सुजीत के खिलाफ नामजद तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सुजीत शाह पुत्र स्वर्गीय राम कृष्ण शाह को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले अवनीश यादव उपनिरीक्षक बीबीडी एवं हेड कांस्टेबल शमीम अख्तर ने निभायी।