कैबिनेट मंत्री ने घर-घर बांटा पूजित अक्षत, दीपोत्सव का किया आवाहन
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान के अंतर्गत आज प्रतापगढ़ नगर में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ के विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ सौरभ पांडेय,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, अभियान के जिला सह संयोजक डॉ रंगनाथ शुक्ल, ज्योतिषाचार्य आलोक ऋषिवंश, नितेश खंडेलवाल, सह संयोजक शिव शंकर सिंह, के साथ घर घर पूजित अक्षत,श्री राम मंदिर का चित्र, और पत्रक वितरण करके लोगों से 22 जनवरी का दिन उत्सव के रूप में मनाने का आग्रह किया इस अवसर पर लोगों में अप्रतिम उत्साह रहा कैबिनेट मंत्री द्वारा पूजित अक्षत वितरण को देखते हुए लोगों में विशेष उत्साह का वातावरण रहा भारी संख्या में लोग श्री राम के नाम का उद्घोष करते हुए अभियान में लगे रहे प्रातः काल कुहरा और कँपकपाती ठंड भी लोगों के उत्साह को नहीं रोक पाई इस क्रम में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव,आर एस एस के विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ सौरभ पांडेय के साथ सह जिला व्यवस्था प्रमुख नितेश खंडेलवाल के आवास पर पहुंचे और वहां से परिवार को पूजित अक्षत देते हुए अभियान को आगे बढ़ाया| कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण एक नए युग का आरंभ है सदियों की प्रतीक्षा, त्याग, बलिदान के बाद आज यह सुअवसर आया है,जब हम सभी भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण होता हुआ देख रहे हैं यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि हम उस युग में हैं जब भारत का सांस्कृतिक गौरव अपने चरमोत्कर्ष पर है पूरे विश्व में श्री राम नाम की धूम है जिधर जाइए उधर ही भगवान के भजन चल रहे हैं इतनी प्रतीक्षा के बाद यह शुभ दिन आ रहा है, चारों ओर राम नाम की धूम है पूरा विश्व राममय है उन्होंने कहा कि हम सभी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को महोत्सव का रूप प्रदान करें जन-जन इस दिन को दीपावली की तरह भव्यतम रूप में मनाए इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सच्चा बाबा आश्रम के महंत मनोज ब्रह्मचारी को सांसद संगम लाल गुप्त, विधायक राजेंद्र मौर्य, बौद्धिक प्रमुख डॉ सौरभ पांडेय,जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव,जिला सहसंयोजक शिव शंकर सिंह के साथ अयोध्या का आमंत्रण पत्र प्रदान किया ! इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, पूर्व विधायक धीरज ओझा, राजा अनिल प्रताप सिंह,पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ल, महामंत्री राजेश सिंह,अवधेश मिश्र, शिशिर खरे,संतोष मिश्र,संजीव आहूजा, रतनचंद्र जैन, अश्विनी केशरवानी, शरद केसरवानी, पिंकी दयाल,हरिश्चंद्र खंडेलवाल, दिनेश अग्रहरि, सुनील दुबे, तुषार दत्त मिश्र, आदि उपस्थित रहे!