Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

आठवां वेतन आयोग के गठन व पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शुरू हुआ अभियान

Top Banner

कानपुर पुरानी पेंशन बहाली व आठवां वेतन आयोग के गठन करवाने हेतु विशाल धरना प्रदर्शनफूल बाग स्थित गांधी प्रतिमा पर11 फरवरी 2024 दिन रविवार समय 11:00 बजे गांधी प्रतिमा से लेकर कलेक्ट्रेट तक करेंगे सभी कर्मचारी पैदल मार्च,जिलाधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर शुरू हुआ अभियान। शनिवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के धरने को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में चल रहा जनसंपर्क अभियान के क्रम में घाटमपुर,पतारा एवं विधनू ब्लाक के कर्मचारियों, शिक्षकों को आंदोलन में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने के लिए पोस्टर,पम्पलेट व स्टीकर बाँटे गए। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सुरेश चन्द्र यादव ने बैठकों का संचालन किया।घाटमपुर ब्लॉक मीटिंग में आशुतोष दीक्षित व पंकज पांडेय ने कहा कि मनरेगा का एक-एक सदस्य मनरेगा कर्मियों को राज्यकर्मी घोषित किए जाने हेतु व पुरानी पेंशन व आठवाँ वेतन आयोग के गठन के लिए धरना में भागीदारी करेगा। उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के मण्डल महामन्त्री अटल बिहारी ,महामंत्री बृजेश कटियार व ज़िला कोषाध्यक्ष लालता प्रसाद ने कहा कि परिषद ने सफाई कर्मियों की सेवा नियमावली की माँग ज्ञापन में रखी है,हर कर्मचारी पैदल मार्च को सफल बनाने में कोईं कोर नहीं रखेगा। जागरूकता अभियान में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, संघर्ष समिति चेयरमैन साहब सरताज, संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के संयोजक इंजीनियर ए एन द्विवेदी, सुरेश चन्द्र यादव, विक्रम शर्मा, अनिल बाजपेयी, सुरेश चन्द्र निगम, अजीत सिंह,राजेश तिलकधारी, जितेन्द्र मिश्रा, सुरेश चन्द्र, राम जी श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश, प्रताप नारायण सचान, प्रदीप कुमार, रेनू सचान, ब्रजभार आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहें।