Wednesday, December 4, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Children develop holistically through non-academic activities: Rajendra Maurya, Sadar MLA rewarded the winners of the swimming competition at Atreya Academy

Top Banner

गैर शैक्षणिक गतिविधियों से बच्चो का होता है सर्वांगीण विकास: राजेंद्र मौर्य

सदर विधायक ने आत्रेय एकेडमी में तैराकी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत,

प्रतापगढ़। विद्यालय में शिक्षा के साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उक्त विचार सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि आत्रेय एकेडमी में आयोजित स्विमिंग कंपटीशन के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के दौरान व्यक्त किए। सदर विधायक ने कहा कि आत्रेय एकेडमी ने जनपद में पहले स्विमिंग पूल की स्थापना करके एक अनूठी पहल की है। जिससे बच्चों को तैराकी विधा में पारंगत किया जा सकेगा। यही बच्चे आगे चलकर ओलंपिक और पैरालंपिक जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने फीता काट कर और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विशिष्ट अतिथि एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्र ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। अध्यक्षता करते हुए एकेडमी की चेयर पर्सन अंजू शंकर ने कहा कि जनपद में स्विमिंग पूल की व्यवस्था नही होने के कारण युवाओं को निराश होना पड़ता था। अब स्कूली बच्चों के साथ ही अन्य युवा भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल आनिंद्य शंकर ने कार्यक्रम रूपरेखा प्रस्तुत की। अध्यक्ष अनूप शंकर ने अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सृंजा सक्सेना, शिशिर खरे, उदय भानु सिंह, राम प्रताप सिंह, मैनेजर संदीप श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, सुनील केसरवानी, विवेक पांडेय, अनूप अनुपम, आनंद मोहन ओझा, आर पी द्विवेदी, आरती द्विवेदी, नीतीश कुमार सिन्हा, राम शर्मा, प्रभाकर राय, सौरस सिंह समेत शिक्षक शिक्षिकाएं, बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे। संचालन कपिल देव गुप्ता ने किया।
इनसेट…
बालिका वर्ग में मिस्बा, बालक वर्ग में ऋषांक ने जीता गोल्ड
प्रतापगढ़। फुलवारी स्थित आत्रेय एकेडमी में स्विमिंग कंपटीशन के फाइनल्स का आयोजन हुआ। विभिन्न वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता के ग्रुप बी में ऋषांक ने गोल्ड, ओजस ने सिल्वर और अभ्यास ने ब्रोंज, ग्रुप सी में शास्वत ने गोल्ड, अद्विक ने सिल्वर, सिद्धांत ने ब्रोंज, ग्रुप डी में पीयूष ने गोल्ड, युवराज ने सिल्वर और राजन ने ब्रोंज मेडल जीता। बालिका वर्ग में मिस्बा ने गोल्ड, रिया ने सिल्वर और विधि ने ब्रोंज मेडल हासिल किया। 50 मीटर फ्री स्टाइल में शास्वत ने गोल्ड, पीयूष ने सिल्वर और अद्विक ने ब्रोंज मेडल जीता। स्कूल के बच्चों के अतिरिक्त अन्य प्रतिभागियों के ग्रुप ए में कुशाग्र ने गोल्ड, अथर्व ने सिल्वर और अद्विक ने ब्रोंज तथा ग्रुप ई में पल्लव ने गोल्ड, कृषांक ने सिल्वर और आयुष ने ब्रोंज मेडल जीता। मुख्य अतिथि सदर विधायक राजेंद्र मौर्य और विशिष्ट अतिथि रोहित मिश्र ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।