Saturday, January 25, 2025
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Children had a blast in the annual function of Saint Anthony Inter College

Top Banner


प्रतापगढ़

संत एंथोनी इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने किया धमाल,

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन फादर लुईस मसकरेनश ने किया,

दो साल बाद हुए कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी,

बच्चों ने जीवन को कैसे जिया जाय, ड्रामा के माध्यम से इन्फ्लुएंस ऑफ सोशल मीडिया समझाया,

मोतियों की माला में भारत की रीति रिवाज को नृत्यगान के माध्यम परिचित कराया,

बच्चों ने कव्वाली, फिल्मी गीत पर डांस के साथ प्रदूषण के बारे में चिंता व्यक्त की,

संत एंथोनी के प्रधानाचार्य फादर आनंद के वी जॉन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया,