Wednesday, December 11, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

एसएस कान्वेंट स्कूल में बाल मेला पर बच्चों ने लगाए स्टॉल, शिक्षकों और अभिभावकों ने की खरीददारी

Top Banner

PRATAPGARH

प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग बहलोलपुर भूपियामऊ स्थित एसएस कान्वेंट स्कूल में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन पर बाल दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। एसएस कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य सुमित सिंह ने फीता काटकर बाल मेले का शुभारंभ किया ।
जिसमें छात्र-छात्राओं ने गीत गायन, खान-पान, नृत्य और विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाकर कलाकृति प्रस्तुत कीं जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक और शहर के लोग मेला देखने पहुंचे। बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस मेले को लगाया गया है जिसके माध्यम से लोगों को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर ,दिग्विजय त्रिपाठी, सौरभ पाण्डेय , उदयराज पाल , खुशबू सिंह , पूनम सिंह , स्वाति सिंह समेत शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।