Cine star Sajjan Singh’s death anniversary was celebrated by donating blood, dentist Dr. Sarvesh Srivastava did voluntary blood donation with his brother, Jaunpur district president of blood donation institute did voluntary blood donation in BHU, Mohammad Ali donated blood in SGPGI under the guidance of Mahesh Dubey
रक्तदान करके मनाई सिने स्टार सज्जन सिंह की पुण्यतिथि
दंत चिकित्सक डॉ. सर्वेश श्रीवास्तव ने अपने भाई संग किया स्वैच्छिक रक्तदान
रक्तदान संस्थान के जौनपुर जिला अध्यक्ष ने किया बीएचयू में स्वैच्छिक रक्तदान
महेश दुबे के निर्देशन में मोहम्मद अली ने किया एसजीपीजीआई में रक्तदान
प्रतापगढ़ रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय की कुशल निर्देशन में संस्थान के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य एवं सुप्रसिद्ध अभिनेता स्व. अनुपम श्याम ओझा उर्फ ठा. सज्जन सिंह के पुण्यतिथि पर दो यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान करवाया गया। रक्तदाताओं में प्रमुख रूप से डॉ सर्वेश कुमार श्रीवास्तव (वरिष्ठ दंत चिकित्सा एवं सर्जन) एवं उनके बड़े भाई प्रवेश कुमार श्रीवास्तव निवासी जेल रोड अचलपुर प्रतापगढ़ द्वारा यह रक्तदान किया गया। निर्मल पांडेय ने बताया कि दोनों रक्तदाता संस्थान के नियमित रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में से एक है, जो समय-समय पर नियमित रूप से रक्तदान करते रहते हैं। आज संस्थान की कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य स्वर्गीय अनुपम श्याम ओझा जी की पुण्यतिथि है, आज से ठीक 3 वर्ष पूर्व उनका देहांत हुआ था। इसके उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान करवाया जाता रहा है। इसी क्रम में आज पुनः स्वर्गीय अनुपम दादा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रक्तदान करवाया जा रहा है। आज प्रदेश के विभिन्न जनपदों में उनकी स्मृति में रक्तदान किया गया है। रक्तदान कार्यक्रम के दौरान समस्त रक्तदाताओं को संस्थान का प्रशस्ति पत्र एवं टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।रक्तदाताओं ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान संस्थान प्रदेश व देश की एक ऐसी संस्था है जो जरूरतमंदों को निशुल्क प्रदान करवाकर उनका जीवन बचाने मेंअहम भूमिका निभा रही है।जिसके लिए हम संस्था अध्यक्ष निर्मल पांडेय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, साथ ही साथ संस्थान के उत्तरोत्तर प्रगति हेतु सहयोग में हमेशा तत्पर है। इसी क्रम में जौनपुर जिला अध्यक्ष महेश कुमार दुबे द्वारा बी एच यू वाराणसी में जाकर रक्तदान किया गया। साथ ही साथ महेश दुबे के निर्देशन में मो.अली पुत्रमोहम्मद असलम, उम्र 26 वर्ष निवासी मोजर अरवावा मछली शहर जौनपुर द्वारा एसजीपीजीआई लखनऊ में एक अपरिचित मरीज अवनीश पांडेय के इलाज हेतु रक्तदान किया गया। मरीज के परिजनों ने संस्थान एवं रक्तदाता के प्रति आभार व्यक्त किया। रक्तदान संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दोनों रक्तदाताओं को दूरभाष पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय, आशीष जायसवाल, पवन नंदन भट्ट, कुसुम लता गुप्ता, आसिक अली, शिवम कुमार, महेंद्र कुमार, संदीप मिश्रा, रोहित कुमार,विशाल शुक्ला आज लोग मौजूद रहे।