मुख्यमंत्री को सिकायत इंसाफ की दरकार
*जौनपुर।* शाहगंज नगर के जेसीज चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ एक टैम्पो चालक ने फर्जी ढंग से जबरन चालान करने और होली के त्योहार पर रिश्वत स्वरूप खर्चा मांगने का आरोप लगाया है।
आजमगढ़ जिले के निवासी टैम्पो चालक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर अपना बकाया पैसा दिलवाने और अकारण किए गए चालान को निरस्त करने की मांग की है।
मालूम हो कि आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज गांव निवासी राकेश यादव पुत्र पतिराम अपनी 3 पहिया टैम्पो से शाहगंज और फूलपुर के बीच सवारी ढोता है। इसी से कमाकर वह परिवार की जीविका चलाने के साथ अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी का इलाज कर भी रहा है।
राकेश के मुताबिक शाहगंज के जेसीज चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सिपाही सुशील सिंह ने उससे दो बार देशी घी मंगवाया जिसका मूल्य 3 हजार रुपए हुआ।
आरोप है कि 19 मार्च को जब राकेश ने घी का पैसा मांगा तो ट्रैफिक सिपाही सुशील सिंह ने फर्जी तरीके से उसकी टेंपो का 2500 रुपये का चालान काट दिया। साथ ही धमकी दिया कि होली का खर्चा दे दो, वरना फिर से जुर्माना लगाकर ऑटो सीज कर दिया जाएगा।
पीड़ित राकेश ने बताया कि उसने टैम्पो लोन पर खरीदा है और अभी तक उसकी किस्त चुका नहीं पाया है। उसने मुख्यमंत्री को भेजे प्रार्थना पत्र में मांग किया कि ट्रैफिक सिपाही से उसका बकाया वापस दिलाया जाय और उसकी टैम्पो के फर्जी तरीके से किए गए चालान को रद्द किया जाय।