Thursday, December 26, 2024
जौनपुर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बदलापुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

Top Banner

शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में तहसील बदलापुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण कराये। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस अवसर पर कुल 197 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमे से 31 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी के सामने राजस्व विभाग, विकास विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के शिकायत पत्र प्राप्त हुई। जिलाधिकारी द्वारा डीसीएनआरएलएम, एलडीएम, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द प्राथमिक स्तर पर ही निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा, पी.डी. जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।