Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

मानधाता के वार्ड 13 (पूर्वी क्षेत्र ) मे स्ट्रीट लाइट लगाने की सभासद कुलदीप यादव की मांग

Top Banner

सभासद ने अधिशाषी और नगर पंचायत अध्यक्ष अधिकारी को लिखा पत्र

मानधाता

मानधाता वार्ड नंबर 13 के सभासद और नगर पंचायत मानधाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष कुलदीप यादव ने अधिशाषी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष को लिखे पत्र मे मांग की है कि वार्ड क्रमांक 13 पूरे हिछा के परगना मे लगभग दस स्ट्रीट लाइट की जरुरत जनता को महसूस हो रही है, स्ट्रीट लाइट न होने से जनता को तरह तरह की तकलीफ का सामना करना पड रहा है, वार्ड क्रमांक 13 के पूरे हिछा , डिहवा , मस्जिद के पीछे मुस्लिम बस्ती, थाने के पीछे विश्वकर्मा बस्ती मे स्ट्रीट लाइट की जरूरत है, अधिशाषी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष को दिए पत्र मे सभासद कुलदीप यादव ने लिखा है कि अस्थायी नगर पंचायत कार्यालय मे कार्यरत कर्मचारीयो द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सराय हरिनारायण स्थित कार्यालय पर लगभग डेढ सौ स्ट्रीट लाइट आठ माह से पडी है, लेकिन जनता अंधेरे मे रहने को मजबूर है, कुलदीप यादव ने लिखा है की जनता की तकलीफ को देखते हुए स्ट्रीट लाइट लगाकर जनता की समस्या पर रोक लगाई जा सकती है।