मानधाता के वार्ड 13 (पूर्वी क्षेत्र ) मे स्ट्रीट लाइट लगाने की सभासद कुलदीप यादव की मांग
सभासद ने अधिशाषी और नगर पंचायत अध्यक्ष अधिकारी को लिखा पत्र
मानधाता
मानधाता वार्ड नंबर 13 के सभासद और नगर पंचायत मानधाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष कुलदीप यादव ने अधिशाषी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष को लिखे पत्र मे मांग की है कि वार्ड क्रमांक 13 पूरे हिछा के परगना मे लगभग दस स्ट्रीट लाइट की जरुरत जनता को महसूस हो रही है, स्ट्रीट लाइट न होने से जनता को तरह तरह की तकलीफ का सामना करना पड रहा है, वार्ड क्रमांक 13 के पूरे हिछा , डिहवा , मस्जिद के पीछे मुस्लिम बस्ती, थाने के पीछे विश्वकर्मा बस्ती मे स्ट्रीट लाइट की जरूरत है, अधिशाषी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष को दिए पत्र मे सभासद कुलदीप यादव ने लिखा है कि अस्थायी नगर पंचायत कार्यालय मे कार्यरत कर्मचारीयो द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सराय हरिनारायण स्थित कार्यालय पर लगभग डेढ सौ स्ट्रीट लाइट आठ माह से पडी है, लेकिन जनता अंधेरे मे रहने को मजबूर है, कुलदीप यादव ने लिखा है की जनता की तकलीफ को देखते हुए स्ट्रीट लाइट लगाकर जनता की समस्या पर रोक लगाई जा सकती है।