Tuesday, September 10, 2024
प्रतापगढ़

कश्मीर सीआरपीएफ के एसपी मेराज अहमद की ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद से शिष्टाचार मुलाकात

Top Banner

मानधाता

आज ब्लाक प्रमुख कार्यालय पर कश्मीर सीआरपीएफ के एसपी मेराज अहमद ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद से शिष्टाचार मुलाकात कर, कई विषय पर बातचीत के दौरान चर्चा की, मानधाता विकास खंड क्षेत्र के सराय नाहर राय निवासी मेराज अहमद रामगंज बाजार के सीआरपी इन्टर कालेज और पर्वत पुर के मोतीलाल लघु माध्यमिक विद्यालय से पढ़ाई करने के दौरान किक्रेट खेलने और दोस्तो के साथ गपशप के तमाम वाकए को अपने बातचीत के दौरान शेयर किया, ब्लाक प्रमुख कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने एसपी मेराज अहमद का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कार्यालय पर उपस्थित सभी लोगो का एसपी मेराज अहमद से परिचय कराया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि एसपी मेराज अहमद जैसे अधिकारी क्षेत्र के युवा वर्ग के लिए एक मिशाल है, संसाधन की कमी और देहात के विद्यालय से शिक्षा हासिल कर आला अधिकारी के पद तक पहुँचने की जिंद यह साबित करती है की कम संसाधन के बावजूद मेहनत और लगन से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है/