Saturday, April 26, 2025
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Crowd of devotees gathered for Shri Jagannath Ji’s Bhaat,

Top Banner

श्री जगन्नाथ जी के भात में उमड़ी भक्तों की भीड़

प्रतापगढ़। रानीगंज तहसील के कनेवरा बाजार निवासी महेश जायसवाल के यहां आयोजित श्री गया जगन्नाथ जी के भात में हजारों भक्त प्रसाद लेने पहुंचे, मुख्य यजमान रुक्मणि जायसवाल अपने पूरे परिवार के साथ ब्राह्मणों की परिक्रमा की, कार्यक्रम में जायसवाल समाज की तरफ से विवाह योग्य लड़कों व लड़कियों का परिचय सम्मेलन भी हुआ, इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया, जिलाध्यक्ष श्यामजी जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, विजय जायसवाल, आशीष जायसवाल सिंटू आदि भी पहुंचे, इसके पहले कथा वाचक पंडित नितेश कुमार मिश्र ने 7 दिनों तक संगीतमई भागवत कथा सुनाई, उन्होंने श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन भी किया, प्रसाद के लिए महिलाओं व पुरुषों का अलग अलग काउंटर बनाए गए, देर रात तक प्रसाद वितरण के साथ जयकारे लगते रहे, कार्यक्रम का संचालन विनोद जायसवाल व आभार समाज के वरिष्ठ दयानंद जायसवाल ने व्यक्त किया, इस अवसर पर दिनेश जायसवाल, शंकर जायसवाल ठेकेदार,लालजी जायसवाल, सोनू, उमेश आदि रहे मौजूद,