Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

पूजित अक्षत कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

Top Banner

लखनऊ वाराणसी हाईवे पर स्थित डेरवा बाजार में पूजित कलश यात्रा अयोध्या से चलकर प्रतापगढ़ के डेरवा में पहुंची शाम 3:30 बजे राम- लक्ष्मण की झांकी से सुसज्जित रथ पर सवार होकर भगवा ध्वज लहराया गया। शंख ध्वनि और पूर्व नियोजित योजना के अनुसार यात्रा शुरू हो गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ के विभाग प्रचारक प्रवेश और कुंडा के जिला प्रचारक सतीश के अध्यक्ष में कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा में जगह-जगह श्री राम की जय घोष एवं पुष्प वर्षा के साथ नाचते गाते नजर आए इस यात्रा मे कुण्डा जिला कार्यवाह अजेय जी , खण्ड कार्यवाह मुनीम जी , विश्व हिंदू परिषद से जुगनू जी , लवलेश नन्द जी,राम कृष्ण जी,सर्वेश जी,बृजेश जी ,नवीन सिंह, विनोद शुक्ल जी,अभिषेक, सतीश कौशल,लालजी अग्रहरी,भोला सेठ आदि बहुत से राम भक्त उपस्थित हुए।