Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

दबंग एसडीओ

Top Banner

जौनपुर ब्रेकिंग
बिजली विभाग के एसडीओ की दफ्तर में युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है तेजी से वायरल
ज्यादा बिजली बिल आने पर केराकत के SDO से पूछने पर एक गरीब को बिजली विभाग के अपने चेंबर में sdo साहब गालियाँ देते हुए युवक को मारने लगे।
वायरल वीडियो थाना गद्दी के बंबावन बिजली विभाग कार्यालय का बताया जा रहा है।जहा किसी आम आदमी को कुछ पूछने का भी अधिकार नही होना चाहिए एसडीओ साहब का को दिल करे अब उनकी मनमानी ही चलेगी जनता का नौकर अब खुदको मालिक जो समझने लगा है जबकि आए दिन खबरों में रहता है की जनता की समस्या को तुरंत निपटाया जाए जब ऐसे अधिकारी रहेंगे तो आम जनता इनके पास अपनी समस्या कैसे लेकर जायेगी