बेटियॉ कहीं से भी लड़कों से कम नही हैं, जिला प्रोबेशन अधिकारी
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा के निर्देशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री सीलम साईं तेजा के पर्यवेक्षण में जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बक्शा में जनपद जौनपुर में लिंग असमानता के विरूद्ध भ्रूण हत्या के खिलाफ चलाये जा रहे सतत अभियान के तहत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 विधान परिषद सदस्य श्री बृजेश कुमार सिंह ’’प्रिंसू’’ उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये । इसी बात को जनमानस को स्वीकार करने और बेटी-बेटा में भेद को समाप्त करने के उद्देश्य से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का शुभारम्भ हरियाणा से किया गया था। योजना के तहत जनपद में विभिन्न स्तरों पर समाज की सोच में परिवर्तन हेतु आउटरीच गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत आज हम लोग कन्या जन्मोत्सव मना रहे हैं। मुख्य अतिथि मा0 विधान परिषद सदस्य श्री बृजेश कुमार सिंह ’प्रिन्सू’ ने कहा कि महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव मनाया जाना बहुत ही सराहनीय व नेक कार्य है। कन्या जन्मोत्सव से जनपद जौनपुर के समाज में दीर्घकालीन प्रक्रिया के तहत जो परिवर्तन आयेगा वह जनपद जौनपुर को स्वस्थ्य, शिक्षित व विकसित जौनपुर की तरफ ले जायेगा। देश का नेतृत्व कर रहे हमारे मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश है कि योजनाओं को स्थानीय स्तर तक ले जाकर पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाये। आज जन्मोत्सव में आई हुई सभी बेटियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिया जाये।कार्यक्रम में 19 जन्मी हुई बेटियों की मॉ को हिमालया बेबी गिफ्ट पैक बड़ा व कपड़ों का सेट प्रदान किया गया। खुशी बनाते हुये उपस्थित सभी लोगों को लड्डू वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, जिला महिला चिकित्सालय डा0 शोभना दूबे, जिला महिला चिकित्सालय के प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन राय, जिला बाल संरक्षण इकाई के परामर्शदाता अवनीश मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बक्शा में कन्या जन्मोत्सव मनाते हुये 05 बालिकाओं को गिफ्ट पैक दिया गया जिसमें मुख्य रूप से वहॉ के डाक्टरों के साथ महिला शक्ति केन्द्र की महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा व जिला समन्वयक बबीता उपस्थित रहीं।