Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

पेड़ से लटकती युवक की लाश

Top Banner

*पेड़ से लटकती युवक की लाश पाए जाने से सनसनी,*
*जौनपुर।* सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सम्दहां गांव में लगभग 38 वर्षीय युवक ने फांसी के सहारे झुलकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरु दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में आगरा निवासी चंद्रकांत की कई वर्ष पहले शादी हुई थी। स्वजनों के अनुसार एक माह पहले चंद्रकांत आगरा से अपने ससुराल सम्दाहां गांव में आकर रहने लगा था। शनिवार भोर में अचानक वह घर से निकाला और घर के समीप नीम के पेड़ में साड़ी का फंदा लगाकर झूल गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। फिलहाल मौत का कारण रहस्य बना हुआ है। उधर सूचना लगते ही थाना सरायख्वाजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल के बाद मौत के कारण का खुलासा किया जाऐगा।