Wednesday, December 11, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

देवोत्थानी एकादशी पर बाबा घुइसरनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने किया आदि गंगा सई का भव्य आरती पूजन

Top Banner

प्रतापगढ़

देवोत्थानी एकादशी पर बाबा घुइसरनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने किया आदि गंगा सई का भव्य आरती पूजन

बाबा धाम के सई तट पर कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने महनीय ग्रंथ श्रीरामचरित मानस तथा श्रीमद् भागवत गीता व वाल्मीकि रामायण का भी विधि विधान से किया पूजन अर्चन

बाबा धाम के सई तट पर घंटो हुआ हर हर महादेव का गुंजायमान

सई तट पर बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने प्रज्जवलित किए असंख्य दीप, जगमग हुआ सई घाट

आदि गंगा सई आरती संयोजन समिति के बैनर तले हुआ भव्य आध्यात्मिक आयोजन

संयोजक ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि आदि गंगा आरती पूजन व धार्मिक ग्रंथों के पूजन का उद्देश्य लोक मंगल के शास्वत संदेश को आत्मसात करना

बाबा धाम के महंथ मयंक भाल गिरि की अगुवाई में हुआ आदि गंगा का वैदिक पूजन अर्चन

आरती पूजन कार्यक्रम मेें संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व व्यापार मंडल घुइसरनाथ धाम के अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने किया धार्मिक ग्रंथों का पूजन

कार्यक्रम में महंथ मयंक भाल गिरि पं. विपिन त्रिपाठी व सह संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता शिवनारायण शुक्ल तथा वरिष्ठ अधिवक्ता पं. विपिन शुक्ल, पूर्व उपाध्यक्ष संतोष पांडेय का हुआ सारस्वत सम्मान

कार्यक्रम में आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, दिनेश सिंह, सुमित त्रिपाठी, डॉ. राहुल गुप्ता, अमित सिंह, गौरव शर्मा, सिंटू मिश्रा, मनोज तिवारी आदि का आयोजन समिति ने रोली चंदन से किया श्री अभिषेक

उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में लालगंज तहसील क्षेत्र में सई तट पर हैं स्वस्फुटित देवाधिदेव बाबा घुइसरनाथ।